पटनाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पटना पहुंचे. जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल की रणनीति पटना बैठक में केंद्र के अध्यादेश को टॉप एजेंडा में शामिल करने की है. आप प्रमुख अध्यादेश को कानून बनने से रोकने के लिए सभी दलों को राजी करने पर जोर देंगे. दिल्ली सीएम सभी विपक्षी दलों को इस बाबत एक लेटर बुधवार को लिख चुके हैं. उनकी ये चिट्ठी भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है.
इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने की लालू से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए नेता पटना पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार होगी. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और ममता बनर्जी पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं. ममता बनर्जी ने पटना पहुंचते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया.