वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के मामले में रांची के शहरी इलाके पीछे

रांची: वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के मामले में रांची के शहरी इलाके पीछे चल रहे हैं.

इस वजह से रांची जिला को अब तक इस अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं मिली है. इस अभियान की शुरुआत एक अगस्त 2022 को हुई है.

अब तक रांची जिला में 51.56 प्रतिशत मतदाताओं का ही वोटर कार्ड आधार से लिंक हो पाया है.

रांची जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 23,32,141 है. इनमें से करीब 12 लाख मतदाताओं का ही वोटर कार्ड आधार से लिंक हो पाया है.

रांची विधानसभा क्षेत्र में अब तक 27.67 फीसदी, हटिया विस क्षेत्र में 37.80 और कांके विस क्षेत्र में 46.17 फीसदी मतदाताओं का ही वोटर कार्ड आधार से लिंक हो पाया है.

वहीं, जिले के ग्रामीण इलाकों में अच्छी प्रगति है. इसमें सबसे आगे सिल्ली विस क्षेत्र है. यहां 76.90 प्रतिशत वोटर कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं.

वहीं, तमाड़ विस क्षेत्र में 75.37 प्रतिशत वोटर कार्ड आधार से लिंक चुका है.

Share with family and friends: