नवादाः ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत, 4 घायल – जिले के वारिसलीगंज में बड़ी घटना हुई. जहां ठनका गिराने से 3 लोगों मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. सभी शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार में स्थित आम के बगीचा में थे. तभी बारिश शुरू हुई और वज्रपात हुआ. जिसमें 7 लोग चपेट में आए. यह घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में हुई. घायलों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया.
Highlights
इसे भी पढ़ेंः संदेहास्पद हालत में मिली सिनेमा हॉल कर्मचारी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत, 4 घायल
ठनका गिरने से आनंदी सिंह का पुत्र मोनू कुमार 22 वर्ष, देवनारायण सिंह का पुत्र अजय कुमार 20 वर्ष तथा अनिल झा 19 वर्ष की मौत हुई. जबकि गौतम कुमार अभी इलाजरत है. सोनी कुमार 18 वर्ष (पिता कृष्ण मुरारी), पवन कुमार 21 वर्ष (पिता चुन्नी मिश्रा), शिवम कुमार 15 (पिता स्नेही सिंह), गौतम कुमार (पिता अशोक सिंह) हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पीड़ित परिवार के घर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.