रांचीः जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम को सिदो- कान्हू के 167वीं वर्षगांठ के अवतर पर कार्यक्रम के लिए साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह जाने से रोक दिया गया. जिसके बाद लोबिन हेम्ब्रम के समर्थन में बीजेपी उतरी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा लोबिन हेम्ब्रम झारखंड के एक वरिष्ठ नेता हैं और प्रतिभाशाली नेता है. योग्यता उनमें कूट कूट कर भरी हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विषयों के जानकार नेता हैं. लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार को दर्पण दिखाने का काम किया है. सच्चाई से रूबरू कराने का काम किया है. इसलिए सरकार उनसे डरी हुई है, उनसे सहमी हुई है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि महापुरुष सिदो-कान्हू के कार्यक्रम में उनको रोक कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. संविधान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. हेमन्त सोरेन की सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को समर्थन और संरक्षण कौन दे रहा है. उनको आर्थिक साम्राज्य का राजा किसने बनाने का काम किया है. किसने वोट बैंक के नाम से इस्तेमाल करने का काम किया है. किसने तुस्टीकरण की राजनीति करने का काम किया है ये झारखण्ड की जनता साढ़े तीन वर्षो में बहुत ही बारीकी से देखने का काम किया है. इसीलिए जनता उचित समय पर उचित जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है