सड़क किनारे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कैमूरः जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर काली मंदिर के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला. शनिवार को राहगीरों ने उसे देखा और इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पास मौजूद कागजात के आधार पर सूचना उसके गांव में दी गई. परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के दुघरा गांव के कुलदीप यादव का पुत्र विजेंद्र यादव बताया जा रहा है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

वहीं विजेंद्र के चचेरे भाई राम धवन यादव ने कहा कि वह रात में डेयरी फार्म में दूध देने के लिए घर से निकले थे. लेकिन वापस नहीं लौटे सुबह 10:00 बजे हम लोग को सूचना मिली कि इनका शव अस्पताल में पड़ा है. अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंच तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है. सिर के पीछे में गहरे जख्म के निशान देखने से लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की है.

मोहनिया थाना में पदस्थापित एसआई राजू कुमार ने कहा कि 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया है. सड़क पर पलट गया है. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और उसको उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाई. वहां उसकी मौत हो चुकी थी. पहचान के बाद परिजनों द्वारा उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सिद्ध हो पाएगा.

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img