Wednesday, October 1, 2025

Related Posts

ईडी के सामने टूटे जेलर कहा छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को गलत तरीके से मिलवाया

रांची:  होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के जेलर ने एक दिन पूर्व ईडी को सबकुछ साफ साफ़ बता दिया है की उसने गलती हुई है.

ईडी के सामने गलती स्वीकार करते हुए जेलर ने कहा की रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जेल में प्रेम प्रकाश से रात में मुलाकात करवाई .

उन्होंने जेल मेनुअल का उल्लंघन किया है ,यह उनकी गलती है. निलंबित आइएएस छवि रंजन भूमि घोटाला मामले में 5 मई को होटवार जेल भेजे गये थे.

जेल में प्रेम प्रकाश पहले से बंद था .उसे ईडी ने अवैध खनन मामले में जेल भेजा था . जब छवि रंजन 5 मई को जेल पहुंचे तो जेल प्रशासन से उन्होंने प्रेम प्रकाश से मुलाक़ात की इच्छा जताई.

इसके बाद जेलर ने ही रात में प्रेम प्रकाश का सेल खुलवाया.उसके चेहरे पर गमछा बंधवाया और उसके बाद उसे लेकर छवि रंजन के अपर डिविजन सेल में पहुँचाया . वह 40 मिनट तक दोनों की बंद कमरे में बातचीत हुई .

इसका खुलासा तब हुआ , जब ईडी ने शक के आधार पर कोर्ट के आदेश से जेल का CCTV फुटेज खंगाला , इसके आधार पर ही ईडी ने जेलर से सवाल किया था.जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली.

इधर छवि रंजन व प्रेम प्रकाश की मुलाकात मामले में कारा निरिक्षणालय के दो समन का भी जेलर ने संतोषजनक जवाब नही दिया है. अब तीसरा समन हो चूका है ,जिसके जवाब के बाद कार निरिक्षणालय भी अपने स्तर से कारवाई करेगा|

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe