रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अंजन धाम से आयी हुई साधवियों के एक दल के साथ मुलाकात की. अंजन धाम की प्रतिनिधिमंडल में साध्वी दिलमति देवी, भागवती देवी, फूलमणि देवी और रजनी देवी मुख्य रूप से शामिल थी. इस दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि गुमला के सुप्रसिद्ध अंजन धाम सहित राज्य के प्रत्येक धार्मिक स्थल का विकास, पुनरुद्धार और उसका आधुनिकीकरण करने के साथ ही वहां उपलब्ध सुविधाएं बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस दायित्व को पूरा कर रही है.
बंधु तिर्की ने कहा कि यदि राज्य के सभी पवित्र धार्मिक स्थलों का व्यापक स्तर पर विकास एवं पुनरुद्धार किया जाना न केवल झारखंड की आम जनता की पवित्र श्रद्धा एवं आस्था के लिए आवश्यक है. इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्रों का भी विकास होगा और विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा.



































