Monday, July 28, 2025

Latest News

Related Posts

डीएसपीएमयू में पीएचडी इंटरव्यू को लेकर विवाद

रांची: डॉ. अनिर्बान साहू, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) के बांग्ला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में 2021 से प्रतिनियुक्ति पर हैं।

वे अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन करने के लिए डीएसपीएमयू प्रशासन से अनुमति मांगे हैं। उन्होंने बांग्ला विभाग के एचओडी के नाते विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा था।

वाइस चांसलर, प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने इंटरव्यू का आयोजन करने की अनुमति देने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले विश्वविद्यालय में योगदान करें।

इसके बजाय, रजिस्ट्रार, डॉ. नमिता सिंह ने झारखंड लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर डॉ. अनिर्बान की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का अनुरोध किया है और उन्हें डीएसपीएमयू में वापस भेजने कहा है।

हाल के दिनों में ही डीएसपीएमयू में पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें बांग्ला विषय के 14 में से 13 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे। डॉ. अनिर्बान इन्हीं अभ्यर्थियों को पीएचडी रिसर्च के लिए इंटरव्यू आयोजित करने की अनुमति मांग रहे हैं।

इस परिस्थिति में, जब विश्वविद्यालय के पत्र के बारे में पूछा गया तो डॉ. अनिर्बान ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बांग्ला विषय में पिछले दो सालों से कोई भी छात्र एडमिशन नहीं लिया है।

इसके बावजूद, यहां शिक्षकों को हर साल लाखों रुपये के वेतन का भुगतान किया जा रहा है। यूजी और पीजी में छात्रों की कमी के बाद भी, इस विभाग में कई अभ्यर्थी पीएचडी के लिए आवेदन करते हैं।

 

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe