बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड को बंधक बना अपराधियों ने हजारों की संपत्ति लूटी

बाघमाराः अपराधियों ने हथियार के बल पर बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड को बंधक बना हजारों की संपत्ति लूटी. मामला बीसीसीएल पुटकी के कच्ची बलिहारी 10/12 पिट के कोलियरी गोदाम की है. अपराधियों द्वारा लगातार बीसीसीएल कोलियरी में लूटपाट की घटना को अंजाम दें रहे. जिससे कोल कर्मियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. दहशत मे बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड कुछ भी बोलने मे परहेज कर रहे हैं.

सुरक्षा गार्ड को बंधक बना की लूटपाट

वही कोलियरी इंजीनियर ने बताया 25 से 30 के संख्या में अपराधी कच्ची बलिहारी कोलियरी मे धावा बोल गैस कटर से शटर काट दिया है. कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग लगातार अधिकारियों से सीआईएसएफ की मांग कर रहे हैं, मगर अब तक मुख्यालय द्वारा कोलियरी में सीआईएसएफ नहीं किया गया है. कोलकर्मी भी भयभीत होकर अपना कार्य करते हैं, हम लोग सुरक्षा की मांग करते हैं. वहीं एटक यूनियन नेता रघुनाथ प्रसाद ने चोरी की बढ़ती घटना का जिम्मेदार पुटकी बीसीसीएल महाप्रबंधक को ठहराया, कहा अगर महाप्रबंधक गंभीरता से इस पर संज्ञान ले तो चोरी की घटना में कमी आएगी.

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img