अवैध खनन मामले में एक साल की जांच, आठ गिरफ्तार

रांची: एक बार फिर से ईडी की दबिश अवैध खनन मामले में साहिबगंज के पत्थर कारोबारियों पर दिख रही है। 1 साल पहले आज ही के दिन ईडी ने साहेबगंज के 10 पत्थर खनन कारोबारियों से जुड़े 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

छापेमारी के दौरान ईडी को बिना कागजात और परमिशन के अवैध माइनिंग करने की बात पता चली थी। जिसके बाद कई लोगों से पूछताछ करने का सिलसिला शुरू हुआ था और उसी पूछताछ के बाद ईडी ने पत्थर कारोबारी और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

अब एक बार फिर से यह सिलसिला शुरू हो गया है बीते दिनों ईडी ने साहेबगंज के ही पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया और रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं 7 जुलाई को भी दो पत्थर कारोबारी जोकि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा का दाया और बाया हाथ बताया जाता है।

ट्विंकल भगत और भगवान भगत को भी गिरफ्तार किया गया है। अब अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब साहिबगंज से कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। और यह सिलसिला और भी बढ़ सकता है।

बता दें कि भगवान भगत और ट्विंकल भगत पर आरोप है कि ये दोनों पंकज मिश्रा को माइनिंग लीज के जरिए होने वाली अवैध कमाई को पंकज मिश्रा तक पहुंचाने का काम करते थे।

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा के राजमहल और बरहरवा अनुमंडल के माइनिंग क्षेत्र का पूरा देखरेख भगवान भगत और ट्विंकल भगत ही किया करते थे और इस क्षेत्र से होने वाली काली कमाई का मास्टरमाइंड भी भगवान भगत को ही कहा जाता है।

उसके अलावा पतना, तालझारी, बरहेट और बरहरवा प्रखंड के क्षेत्र में भी अवैध माइनिंग का काम भगवान भगत के जरिए ही होता था। वहीं मिर्जाचौकी और साहिबगंज के अन्य इलाकों का काम ट्विंकल भगत देखता था।

क्षेत्र में होने वाले अवैध माइनिंग से प्रत्येक रैक के बदले 60 हजार लिया जाता था और बंगाल और बांग्लादेश जाने वाले हर एक भारी वाहन से पंद्रह सौ की वसूली की जाती जाती थी।  1 दिन में लगभग 700 से 800 गाड़ियां से कलेक्शन किया था।

तो आप उस राशि का अंदाजा लगा सकते हैं कि हर दिन का कलेक्शन कितना होता होगा और यही वजह है कि ईडी ने यह खुलासा किया था कि साहेबगंज में चल रहे अवैध माइनिंग का खेल लगभग हजार करोड़ का है।

जिसकी जांच अभी भी जारी है। भाजपा ने भी इस मामले को गंभीरता से उठाया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन से पंकज मिश्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या पंकज मिश्रा अभी भी उनके विधायक प्रतिनिधि हैं।

 

 

Share with family and friends: