Friday, August 8, 2025

Related Posts

खुदिया कोलियरी पुनः चालू होने से मजदूरों में खुशी की लहर

धनबाद : निरसा में इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी मंगलवार को फिर से चालू हो गयी। इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीसी सिंह ने मजदूरों तथा यूनियन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मेँ कोलियरी को फिर से चालू किया। मुगमा एरिया जेसीसी और एरिया वेलफेयर की संयुक्त बैठक में सभी सदस्यों ने खुदिया कोलियरी चालू करने की मांग की थी। मांग पर त्वरित कार्रवाई कर कोलियरी फिर से चालू कराने पर आरसीएमएस ईसीएल रिजनल सचिव-सह-मुगमा एरिया जेसीसी सदस्य सुधांशु शेखर झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक बीसी सिंह, अपर महाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe