रांची: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
पिछले एक सप्ताह के दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के पांच प्रमुख आपराधिक गिरोहों के 109 ठिकानों पर छापेमारी की है.
यानी एटीएस की टीम हर दिन आपराधिक गिरोहों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग आपराधिक गिरोहों से जुड़े 10 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया.
इसके अलावा 36 लोगों को बेल बॉन्ड पर छोड़ा है.