मधेपुरा : मधेपुरा में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरप एवं स्मैक के साथ तीन आरोपी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 67 ग्राम स्मैक और 64 पीस नशायुक्त कोडीन सिरप बरामद की। बता दें कि शुक्रवार को मधेपुरा जिला के कुमारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरप एवं स्मैक के साथ तीन युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष कुमारखंड को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। कुमारखंड बाजार वार्ड नंबर-5 निवासी सिंटू कुमार अपने घर पर प्रतिबंध मादक पदार्थ कोरेक्स की अवैध ढंग से तस्करी के लिए रखे हुए है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु तत्क्षण पुलिस बल के साथ सिंटू कुमार के घर छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर वहां से तीन व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खैदैर कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-5 निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र सिंटू कुमार,सीकरहट्टी,वार्ड संख्या 12 निवासी दिलीप यादव के पुत्र अंशु कुमार और गोपीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र प्रभात कुमार की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से 67 ग्राम स्मैक, 64 पीस 100 एम एल की नशायुक्त कोरेक्स की बोतल एवं मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर जगह जगह पुलिस सघन जांच कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जहां तीन युवक को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
https://22scope.com/drone-camera-exposed-liquor-mafia-in-madhepura-many-factories-demolished/
रमण कुमार की रिपोर्ट