कुआं में डूबने से हुई 6 वर्षीय बच्ची की मौत

पाकुड़ः समतल कुआं में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी जब्बार अंसारी की लगभग 6 वर्षीय पुत्री लाडली खातून की मृत्यु समतल कुआं में डूबने से हो गई. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद कुआं से निकाला गया तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी पुराना कुआं है और यह सरकारी योजना के तहत बनाया गया था. इस कुआं को भरने के लिए कई बार अधिकारियों को कहा गया है. लेकिन अधिकारियों के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द कुआं को बंद कर दिया जाए. ताकि ऐसी घटना दोबारा ना घटे. बच्ची की पिता हैदराबाद में राजमिस्त्री के साथ मजदूर के काम करते है. इधर बच्ची की मां की रो-रो कर बुरा हाल है.

 

Share with family and friends: