पम्पू तालाब में गंदगी के कारण मरी मछलियां, रेलवे पर तालाब सफाई में ध्यान नहीं देने का लगाया आरोप

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

धनबाद:  जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे की लोको टैंक (पम्पू तालाब) में भारी मात्रा में मछलियां तालाब किनारे मरी हुई पाई गई. मछलियों के मरने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. लगभग एक क्विटल से अधिक मछलियां मर गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त तालाब पर रेलवे कोई ध्यान नहीं देता है. गंदगी का अंबार तालाब में है. गंदा केमिकल युक्त पानी इसमें आकर मिलता रहता है. निगम भी तालाब की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देता.

Share with family and friends: