रिपोर्टः नीरज कुमार/ न्यूज22 स्कोप
रांचीः जमीन घोटाले मामले में आरोपी व्यवसाई विष्णु अग्रवाल से ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। कोर्ट से 5 दिनों का रिमांड मिलने के बाद गुरुवार को होटवार जेल पहुंची और वहां से विष्णु अग्रवाल को लेकर ईडी कार्यालय पहुंची। अब ईडी की टीम 5 दिनों तक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी। विष्णु अग्रवाल पर रांची में कई इलाकों में जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ किए हुए जमीनों को खरीदने का आरोप लगा है। इसी मामले में इससे पहले 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जैसे से ईडी की जांच का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गिरफ्तारी की सूची में नए-नए लोगों का नाम जुड़ रहा है। इस वजह से अब वैसे लोग जो इस तरह के घोटाले में शामिल रहे हैं, उनके बीच में हलचल का माहौल पैदा हो गया है। विष्णु अग्रवाल से ईडी उन तमाम लोगों के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करेगी। जिसका संबंध इस पूरे जमीन घोटाले से रहा है और इससे पहले भी क्या उनकी संलिप्तता किसी जमीन घोटाले में रही है।















