भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में हुई घटना पर प्रेसवार्ता की। भागलपुर में बीते दिनों अनशन पर बैठे भाजपा नेताओं को घसीटकर पीटने व पत्रकार को पीटने मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में ममता बनर्जी जबसे आयी उनका असर यहां पड़ा है। सरकार जब तब लाठीचार्ज कर रही है गोली मार दे रही है।
Highlights
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के भाजपा नेता शांति से अनशन पर बैठे थे। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कई कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया। यह कहीं से जायज नहीं है। पत्रकार पर भी हमला कर दिया गया। पूरे मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे।
शाहनवाज ने मुहर्रम जुलूस के दौरान घायल बच्ची से की मुलाकात
नवगछिया के मखीया तकिया के निषाद टोला की राधा से मिलने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। दरअसल, मुहर्रम जुलूस के दौरान बच्ची राधा के आंख में पटाखे की चिंगारी लग गई थी। जिससे उसका एक आंख घायल हो गया था। जिसको लेकर आज सैयद शाहनवाज हुसैन पीड़ित बच्ची के घर पर गए और मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन बच्ची को दिया है। इस दौरान नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ समाज के कई लोग वहां पर मौजूद थे। वहीं शाहनवाज हुसैन ने मुहर्रम जुलूस के दौरान पटाखा छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की है।