रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप
हजारीबाग: जिले के इमरजेंसी एंबुलेंस 108 के ड्राइवर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल कर रहे ड्राइवर ने बताया की उन्हें 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके कारण वो लोग आज हड़ताल पर जाने का फैसला किए है. अगर उनका वेतन दिया जाता है तो वो अपना हड़ताल वापस ले लेंगे. एंबुलेंस ड्राइवर के हड़ताल के कारण आम जनों को काफी परेशेनियों का सामना करना पड़ रहा है.