तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुसा बारिश का पानी, पलायन को विवश छात्र

भागलपुर : घुसा बारिश का पानी – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राज्यकिय बाबा भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण हॉस्टल में पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण जहां छात्र जल कैदी बन गए हैं। वहीं हॉस्टल के कर्मचारियों के कमरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण ईट पर चौकी लगाकर किसी तरीके से रहने को मजबूर हैं।

घुसा बारिश का पानी

वहीं जानवरों को भी चौकी पर चढ़ा दिया गया है। तीन दिनों के बारिश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं हॉस्टल में पानी प्रवेश हो जाने के बावजूद भी ना तो विश्वविद्यालय प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था की गई है। छात्रों के साथ-साथ कर्मचारी और परिवार वाले भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

https://22scope.com/district-administration-took-special-initiative-to-improve-law-and-order-in-smart-city-bhagalpur/

अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Share with family and friends: