ओरामंझी में हुए ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

रांचीः राजधानी के ओरामंझी थानां क्षेत्र में हुए ट्रिपल हत्याकांड का रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड की वजह बना घरेलू विवाद, सूअर के द्वारा फसल का नष्ट करना और मामूली मारपीट। इन आरोपियों ने मिलकर अपने ही गोतिया के 3 सदस्यों को उसके मासूम बच्चे के सामने ही मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस घटना के बाद सभी फरार हो गए थे।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूरी घटना की वजह मृतक परिवार के पालतू सूअर के द्वारा आरोपी परिवार के खेत की फसल बर्बाद करने से जुड़ा है। जब बीते दिनों इसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचा, तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब दोबारा फसल बर्बाद हुई, तो आरोपी परिवार आक्रोशित हो गए।

फसल बर्बाद होने की शिकायत करने पहुंचे तो दोनों परिवार के बीच बहस होने लगी। बहस इतना उग्र हो गया की मारपीट में तब्दील हो गयी। जिसके बाद आवेश में आकर आरोपी परिवार के सभी सदस्यों ने तेज धारदार हथियार से तीनों पर हमला बोल दिया। मृतक का भतीजा भी दुर्घटना का चश्मदीद था।

लेकिन वह खुद की जान बचाते हुए जंगल की तरफ भाग गया और पुलिस को जानकारी दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने नामजद प्राथमिक की दर्ज की और फिर चंद घंटो के अंदर घटना का उद्भेदन कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। जबकि अन्य तीन अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस की गिरफ्त में आये हैं ये 9 आरोपीः
1.सहज नाथ बेदिया
2.राजो देवी
3.संजीत बेदिया
4.रंजीत बेदिया
5.हेमन्त बेदिया
6.महेंद्र बेदिया
7.पंचित बेदिया
8.सुकरा मुंडा
9.कामेश्वर मुंडा

 

 

Share with family and friends: