पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यकर्म हो रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। इसी कार्यक्रम में उद्घाटन के समय नीतीश कुमार का पैर फिसला और गिर पड़े। आनन-फ़ानन में सुरक्षाकर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार को उठाया।
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के नए सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया जाना था। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था। ऐसे में नीतीश कुमार जब स्टेज पर पहुंचे तो सीनेट हॉल का उद्घाटन के दौरान उनके पांव फिसल गया और सीएम स्टेज पर गिर पड़े। उसके बाद सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी आनन-फानन में नीतीश कुमार को संभाला और नीतीश वापस से उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया।
आफताब आलम की रिपोर्ट