Highlights
गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ सदर सह इ.आर.ओ. विधानसभा क्षेत्र 68, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह इ.आर.ओ. विधानसभा क्षेत्र 69, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय ए.ई.आर.ओ ने भी बैठक में भाग लिया।
लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा की
इस दौरान उपायुक्त ने इलेक्शन कमिशन से प्राप्त सभी मुख्य बिंदुओं की प्रखंडवार समीक्षा की एवं प्रखंड स्तर पर इलेक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान फॉर्म 6 की एंट्री को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। वहीं जिन क्षेत्रों में फॉर्म 7 जमा है पर ऑनलाइन एंट्री नहीं की गई है। उन्हे एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
हाउस टू हाउस सर्वे रिपोर्ट एंट्री कराने का निर्देश
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो रिप्लेसमेंट को लेकर उपायुक्त ने मासिक लक्ष्य के विरुद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं सभी पोलिंग बूथ के एश्योर मिनिमम फैसिलिटी से संबंधित जानकारी का ऑनलाइन एंट्री भी शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हाउस टू हाउस सर्वे रिपोर्ट को बीएलओ ऐप के माध्यम से एंट्री कराने की बात कही। इसके अलावा उपायुक्त के प्रखंडवार इलेक्शन कमिशन से प्राप्त सभी मुख्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रिपोर्टः अमित राज