पटना : CM नीतीश फिर करेंगे अपने सांसदों और विधायकों की मीटिंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सांसद और विधायकों के साथ एक बार फिर मीटिंग करने जा रहे हैं। बता दे की यह बैठक 11 सितंबर और 12 सितंबर को पार्टी कार्यालय में होने जा रहा है जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। दरअसल, नीतीश कुमार इससे पहले भी कई बार अपने सांसद और पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं।
आपको बता दें कि यह बैठक उसे समय हो रही है जिस समय देश में समय से पहले चुनाव होने की आशंका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से कहते आ रहे हैं कि सभी लोग तैयारी में जुट जाएं। देश में कभी भी चुनाव हो सकता है। जिसको लेकर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री परिस्थितियों को देखते हुए कहा है कि समय से पहले चुनाव हो सकता है। मुख्यमंत्री के बातों में दम होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा जुमलेबाजी वाला बात नहीं करते हैं कि 15 लख रुपए दे देंगे लेकिन आज तक दिया भी नहीं है।
वहीं ममता बनर्जी के द्वारा हेलीकॉप्टर को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ममता बनर्जी केंद्र के राजनीतिक में उनका एक बड़ा नाम है। अगर उन्होंने भी आशंका जताई है कि समय से पहले चुनाव हो सकती है तो उसको टाला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा है कि अभी से ही हेलीकॉप्टर बुक हो रहा है तो समझिए मोदी सरकार कभी भी चुनाव करवा सकती है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट