दरभंगा : दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब चार बजे नाव पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है। वहीं नाव पर सवार तीन बच्चों की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत के झाझरा और गढेहपूरा के बिच शाहपुर चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है। इस बीच तेज आंधी आई जिससे नाव असन्तुलित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने दो महिलाओं को बाहर निकला। जिनमें दो की मौत हो गई थी। तीन बच्चों की भी मौत हो गई है।जिसका शव निकाला गया।
इस घटना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने पर दो महिलाओं और तीन बच्चियों की डूबने से हुई मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने पर 2 महिलाओं और 3 बच्चियों की डूबने से हुई मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रू॰ की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 6, 2023
वहीं नाव हादसे में मारने वालो में स्व. महावीर यादव की पत्नी जगतारकन देव, रामप्रसाद मुखिया की पत्नी, फुलपरी देवी शामिल है। वहीं बच्चों में रामशंकर यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी और बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी की मौत हो गई है।

