मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में नाव हादसा
बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से पहले बड़ा नाव हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है। हादसा सुबह साढ़े नौ बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ है। हादसे के वक्त नाव पर करीब दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
बता दें कि नदी से 17 बच्चों को निकाल लिया गया है जबकि 16 बच्चे अभी भी लापता बतायें जा रहे हैं। गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है। सीएम ने कहा कि डीएम इस मामले को देख रहे हैं, जो भी इससे पीड़ित हुए है उनके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
बड़ा नाव हादसा, एक बच्ची की मौत कई लापता
Highlights