शाह के बिहार दौरे की तैयारी पूरी, बीजेपी के नेताओं ने लिया जायजा

मधुबनी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मधुबनी के झंझारपुर के झंझगारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास के दौरान आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरी साहनी, दरभंगा स्थानीय निकाय से विधान पार्षद डॉक्टर सुनील चौधरी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, विनोद नारायण झा और विधायक अरुण शंकर प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद थे।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर आमलोगों से मिलकर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का चर्चा कर अमित शाह के कार्यक्रम में झंझारपुर ललित का कर्पूरी स्टेडियम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल और मंच बनाकर तैयार है। अमित शाह कल 11 बजे दिन में में हेलीकॉप्टर से झंझारपुर पहुंचेंगे। यहां वे यह मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम करेंगे। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा और सुपौल के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा प्रवास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मंच के पीछे हेलीपैड भी बनाया गया है। जिसकी बारीकी से जांच की गई है और कार्यक्रम स्थल को लेकर इलाके को तमाम सुरक्षा एजेंटीयों ने अपनी नजर में ले लिया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सरहद से लेकर झंझारपुर में कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा कर्मी को चौकस कर दिया गया है। जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। अवांछित तत्व पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। वहीं खुफिया एजेंसीयो ने यहां चौकसी बढ़ी है। एनएसजी के कमांडो कार्यक्रम स्थल मच और हेलीपैड पर सतर्क मुद्रा में है। एनएसजी के कमांडो कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरा में लेकर हर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रख रही है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मंच और आने जाने वालों मार्गों की सुरक्षा इंतजामों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। वहीं नेताओं, मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं के ठहराव को लेकर दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, आईबी व फुलपरास क्षेत्र के एनएच सहित बाजारों के तमाम होटल बुक हैं।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img