Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

स्मार्ट सिटी ने फोर्थ फेज के लिए शुरू हुई ऑक्शन प्रक्रिया

रांचीः स्मार्ट सिटी ने फोर्थ फेज के लिए ऑक्शन प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसके तहत धुर्वा में विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी में कॉरपोरेशन की ओर से निवेशकों को ऑफर दिया गया है। तीसरे चरण के ऑक्शन के बाद चौथे चरण की ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की गई है, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी।

रांची स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि इस चरण में 36 प्लॉट की ऑक्शन की जानी है। जिसमें कमर्शियल, इंस्टिट्यूशनल, मिक्स यूज, पब्लिक और सेमि पब्लिक शामिल है। उन्होंने बताया कि रांची स्मार्ट सिटी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया गया है।

जिसके अंतर्गत 656 एकड़ में वाटर सप्लाई, सीवरेज ड्रेनेज, कंस्ट्रक्शन पावर, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्ट्रीट लाइटिंग डेवलप किया गया है। ये सभी यूटिलिटी अंडरग्राउंड दी गई है। सड़कें 45 मीटर से लेकर 12 मीटर तक के हैं। लगभग सभी सड़कों में फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाया गया है। जल्द ही फर्स्ट फेज का काम शुरू होगा। तीन से चार साल में कई कंस्ट्रक्शन के काम हो जाएंगे।

रिपोर्टः नीरज कुमार

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe