ADG पुलिस मुख्यालय ने कहा- जनवरी से अभी तक 47 विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई

पटना : नेपाल के रास्ते भारत में चोरी छुपे दाखिल होने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बात की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है। एडीजी के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से लेकर बुधवार की रात तक कुल 47 विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नेपाल और बांग्लादेश से लेकर पूर्व अफ्रीका, नाइजीरिया, सुडान म्यांमार और चीन तक के नागरिक शामिल है। इनमें से कई बिना वीजा के भारत में दाखिल हुए थे तो कई गलत पासपोर्ट लेकर इन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: