मुंगेर : तारापुर आरएस कॉलेज में एनएसएस दिवस कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ। एनएसएस को-ऑर्डिनेटर ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले से कुलपति से वार्ता करूंगा और पीओ से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।
दरअसल, मामला तारापुर आरएस कॉलेज में 24 सितंबर को एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वही कार्यक्रम दौरान कुछ एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं ने बिना अधिकारियों की अनुमति से फिल्मी गानों पर जमकर थिरके। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बेंच पर जमकर डांस किया। वहीं इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया जिसको लेकर मुंगेर विश्वविधालय के अधिकारियो ने संज्ञान लिया।
तारापुर आरएस कॉलेज
मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर रोहित कुमार से जब वायरल वीडियो के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कf 24 सितंबर को एनएसएस दिवस के मोके पर विश्वविद्यालय अंतर्गत जितने भी कॉलेज है उसमे एनएसएस द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ना ही फिल्मी गानों का।
उन्होंने कहा कि इस दिवस के मोके पर जानकारी हुई की तारापुर आरएस कॉलेज में कुछ छात्र-छत्राओं ने फिल्मी गीतों पर डांस किया जो गलत है। इसको लेकर कुलपति प्रो. श्यामा राय और आरएस कॉलेज के पीओ से इस संबध में वार्ता कर एक रिपोर्ट दी जाएगी। जिसके बाद वरीय अधिकारी द्वारा जो निर्देश दिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम था न की फिल्मी गानों पर डांस का कार्यक्रम था।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट
सैंड आर्टिस्ट के मुंगेर किला को देख हर कोई हो रहा मोहित
Highlights



































