19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों के बीच 4,46.20,000 रूपए का किया गया वितरण

रांची:   झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन राज्य में खेलों के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करने और अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 अक्टूबर यानी आज खेलगांव में उन्हें सम्मान राशि देकर सम्मानित किए.

सम्मान राशि पाने वालों में ओलम्पिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले और प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी और इनके प्रशिक्षक शामिल थे बता दे कि मुख्यमंत्री की ओर से इस समारोह में 19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों के बीच 4,46.20,000 रूपए एवं 15 खेलों के 52 प्रशिक्षकों के बीच 48,30,000 रूपए की सम्मान राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई.पुरस्कार पाने वालों में सबसे अधिक फुटबॉल के 55 खिलाड़ी, हॉकी के 39, वूशु के 24, आर्चरी के 23, तायकांडो के 17, रेसलिंग के 13, लॉन बॉल के 11, एथलीट के 11 अन्य अन्य खेलों के कुल 222 खिलाड़ी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखण्ड खेल नीति-2022 के तहत राज्य के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय और ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में पदक प्राप्त किया हो या भागीदारी की हो, उन्हें मिलने वाली सम्मान राशि को बढ़ाने का प्रावधान किया गया है.अब खिलाड़ियों को कम से कम 50 हजार से अधिकतम 5 करोड़ और प्रशिक्षकों को कम से कम 50 हजार से अधिकतम 25 लाख की खिलाड़ी सम्मान राशि का प्रावधान किया गया है. इस संबंध में झारखण्ड खिलाड़ी सम्मान राशि उपलब्ध कराने संबंधी मार्ग निर्देशिका 2022 भी निर्गत कर इन्हें मिलने वाली सम्मान राशि में वृद्धि की गई. ताकि खिलाड़ियों में भावना जागृत हो और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिल सके.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल गांव में हुए सम्मानित कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीते और वर्षों में राज्य के खिलाड़ियों को 5000 से 10000 तक अप प्रोत्साहन राशि मिला करता था और उससे खिलाड़ियों को कोई भी मदद नहीं मिल पाती थी लेकिन इस सरकार ने लक्ष्य रखा है कि खिलाड़ियों को लगभग 50000 से शुरू राशि होगी जो 5 करोड़ तक जाएगी और इस राशि से खिलाड़ियों को मदद मिल सकेगी आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर साल सरकार की ओर से यह कोशिश की जाएगी कि इसी तरीके से कार्यक्रम रख कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं ताकि राज्य के खिलाड़ी झारखंड का नाम रोशन करते रहे. झारखंड को अलग नाम पूरे देश दुनिया में देने के लिए 27 अक्टूबर से वूमेंस एशियाई चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया गया है जो 5 नवंबर को खत्म होगा 10 दिनों तक चलेगा और इस एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में लगभग 6 देश से खिलाड़ी पहुंचेंगे.

राजू के खेल मंत्री हजरत अल हसन ने जानकारी दी की सरकार राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है ताकि यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करे. साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि कई गांव,प्रखंड में सरकार की ओर से खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाता है और उसे आधार पर उनका चयन भी किया जाता है.

हॉकी खिलाड़ी सलीम थिएटर को सरकार की ओर से 19 लाख का प्रोत्साहन राशि मिला है सरकार को धन्यवाद देते हुए टेटे ने कहा कि सरकार की ओर से बहुत ही बेहतरीन योजनाएं बनाई गई है ताकि झारखंड के खिलाड़ियों को सहयोग मिल सके. रांची में होने वाली ट्रॉफी कप को लेकर सलीम टेट ने कहा कि अब हमें और भी ज्यादा मौका मिलेगा अपनी प्रतिभा को 6 देश के सामने दिखाने का.

Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
00:00
Video thumbnail
PM मोदी ने कहा बिहार में जन औषधि केंद्र से 2000 करोड़ की बचत | PM Modi Bihar Visit | #shorts
00:20
Video thumbnail
IB अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा एयरपोर्ट, नेता प्रतिपक्ष और राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजली
03:46
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे JLKM नेता देवेंद्र महतो ने क्या कहा सुनिए
04:48
Video thumbnail
बोले राजेश कच्छप, पहलगाम आतंकी हमले पर काँग्रेस केन्द्र सरकार के साथ, कहा- 'कहां गया 56 इंच का सीना'
04:35
Video thumbnail
पहलगाम पर PM मोदी का कड़ा प्रहार, कहा- आतंकवाद की जमीन को ख... | Breaking News
05:59
Video thumbnail
जोकीहाट सीट पर ओवैसी की पतंग फिर उड़ेगी या.. पिता तस्लीमुद्दीन की विरासत पर दो भाई होंगे आमने सामने?
18:03
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद केंद्र का पाकिस्तान पर बड़ा ऐक्शन, BJP प्रवक्ता अजय शाह का इरफान अंसारी पर हमला
11:56
Video thumbnail
आतंकी हमले पर राँची के युवक की ने ये क्या कह दिया..
01:06
Video thumbnail
"हमले की साजिश रचने वालों को..." #narendramodi #shorts #viral #22scope #terroristattacks #pmmodi
00:48
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -