SBI का GM बनकर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, बड़ी गाड़ियों का करता था इस्तेमाल

रांचीः अरगोड़ा थाना क्षेत्र के जेडी ज्वेलर्स से बीते 15 अक्टूबर को मंगलसूत्र खरीदने के दौरान ठगी की गई थी। ठगी के आरोपी को पुलिस ने धुर्वा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया ठग कपिल कुमार गुप्ता अलग-अलग नाम से ठगी करता था। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं। इस बार उसने अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने के नाम पर 57 हजार रुपयों की ठगी की। उसके द्वारा मंगलसूत्र खरीद कर ऑनलाइन फोन पे से पैसा पेमेंट करने का बोलकर फर्जी पैसा ट्रांजैक्शन अपने मोबाइल में दिखाया और दुकान से तेजी से अपने कार से धुर्वा की ओर भाग गया।

जब ज्वेलर्स दुकानदार को पता चला कि उसके खाते में रुपए नहीं आए हैं। तो उसके द्वारा आरोपी का पीछा भी किया गया। लेकिन वह भागने में सफल रहा। आरोपी ठगी का काम बड़ी गाड़ियों से करता था। ताकि लोग उसे बड़ा अधिकारी समझे। इस बार उसने एसबीआई (SBI) का जीएम (GM) बनकर ठगी की थी। जब यह मामला पुलिस के पास आया। तब कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल कुमार गुप्ता और उसके द्वारा चोरी की मंगलसूत्र खरीदने वाले व्यवसाई सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही ठगी का मंगलसूत्र और आरोपी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त किया गया है।

वहीं सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रांची के जेवर व्यवसाईयों से अपील की है कि जब भी उनके पास कोई जेवरात बेचने आया हो। तो उनकी आइडेंटिटी जरूर ले ले। साथ ही उनकी तस्वीर और उनके फोन पर एक बार कॉल जरुर कर ले।ताकि ठगी की घटना को रोका जा सके।

रिपोर्टः कमल कुमार

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img