गुमला के बड़ा दुर्गा मंदिर में अंग्रेजों के जमाने से हो रही है दुर्गा पूजा

गुमला:  जिला में ऐसे तो कई स्थानों पर मां दुर्गा पूजा काफी धूमधाम के साथ होती है लेकिन जिला का बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा स्थल अपने मे एक प्राचीन परंपरा और इतिहास को सजोय हुए है जिसके कारण यहां की पूजा को लेकर लोगो मे बिशेष आकर्षण देखने को मिलता है।

गुमला जिला मुख्यालय में स्तिथ बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा स्थल में 1932 से मां की पूजा होती आ रही है जिला मुख्यालय में ऐसे तो कई स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है लेकिन इस स्थल का अपना बिशेष महत्व है।

पूजा समिति के सदस्यों की माने तो काफी लंबे समय से पूरी बिधि विधान के साथ यहां पूजा होती है लोगो ने बताया कि इस स्थान के महत्व को आप इस बात से भी समझ सकते है कि जब यहां की मूर्ति परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप पहुचती है और इस समिति के अध्यक्ष सचिव स्टेडियम में पहुचते है तभी जाकर रावण दहन किया जाता है लोगो ने कहा कि षष्ठी से ही यहां पर लोगो का पहुचना शुरू हो जाता है जो निरन्तरं बढ़ता जाता है।

वही समिति के सदस्यों ने कहा कि इस पूजा के आयोजन में लोग खुद अपनी इच्छा से आकर चंदा देते है और सभी लोगो के सहयोग से मां की पूजा होती है यहां की पूजा में सहयोग करने वाले लोग जो बाहर चले गए है वे वही से इस पूजा के लिए अपना सहयोग भेजते है ।

समिति के सदस्यों की माने तो नवरात्र के शुरुआत से ही यहां अखंड रामायण पाठ शुरू हो जाता है जो लगातार चलता रहता है उन्होंने कहा कि आज जहाँ पूजा पर आधुनिकता का प्रभाव देखने को मिलता है लेकिन यहां की पूजा पर किसी प्रकार से आधुनिकता प्रभाव नहीं बना पाई है पूरी सादगी के साथ विधिविधान के साथ समाज के कल्याण के उद्देदय से यहां पूजा होती है जिसमे नगर के अधिकांश लोग शामिल होते है।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img