रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अगुवाई में फ्लैग मार्च विभिन्न सड़कों पर निकली गई। इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
शहर के सड़कों पर निकाले गए फ्लैग मार्च में सुरक्षा बलों के साथ-साथ किसी भी उपद्रव जैसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की तैयारी को प्रदर्शित किया गया। वहीं इस मार्च के जरिए उपद्रवियों को चेतावनी दी गई कि अगर वह किसी भी तरह का उपद्रव फैलाने की सोच रहे हैं, तो उनके फन को बड़ी कड़ाई से कुचल दिया जाएगा।
रिपोर्टः कमल कुमार

