नारी शक्ति के थीम पे बना है पंडाल
हजारीबाग: एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण इस दुर्गा पूजा में किया गया है तथा आज लगभग पंडालों का विधिवत उद्घाटन किया जा रहा है ।
हजारीबाग के कालीबाड़ी में स्थित जय मां काली दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे सामिल हुए तथा रिबन काटकर एवं मां का पट खोलकर पूजा अर्चना के साथ पंडाल का विधिवत उद्घाटन आज किया गया ।
जय मां काली दुर्गा पूजा समिति का यह पंडाल नारी शक्ति के थीम पर बनाया गया है तथा उद्घाटन के पश्चात डीसी नैंसी सहाय एवं एसपी मनोज रतन चौथे ने वहां विधिवत पूजा अर्चना भी की एवं पूजा अर्चना के तत्पश्चात मीडिया से बात करते हुए डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि आज मैक्सिमम पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन हजारीबाग में हो जाएगा तथा इस पंडाल का जो कांसेप्ट है वह नारी शक्ति पर आधारित है 3D फोटो लगाए गए हैं।
एक तरफ से मां दुर्गा एवं एक तरफ से देश की चर्चित महिलाओं को दर्शाता है उन्होंने महिलाओं के सम्मान करने की भी बात कही ।
वहीं शहर के पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों से अपील होगी कि प्रशासन के द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक रूल का पालन करें इससे आपको हजारीबाग में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल घूमने में आसानी होगी वहीं उन्होंने यह भी अस्वस्थ किया कि सभी लोग माता के दर्शन के लिए निकले जिला प्रशासन तथा हजारीबाग पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तात्पर्य है