अरवल में भीषण सड़क हादसा, RJD नेता समेत 3 की मौत

अरवल : बिहार के अरवल से एक खबर है। अरवल में मंगवलार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नेता लालबहादुर शास्त्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी लोग दशहरा का मेला देखने अरवल शहर गए थे। वहां से लौटने के दौरान दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना करपी-इमामगंज रोड की है। मृतकों में करपी थाना क्षेत्र के बैरबिघा निवासी राजद नेता लालबहादुर शास्त्री, उनका भतीजा उदय कुमार और किंजर थाना के भुआपुर निवासी नीरज बिंद शामिल हैं।

आपको बता दें कि राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अपने भतीजा के साथ बाइक से दशहरा मेला देखने अरवल शहर गए थे। दशहरा मेले से लौटते वक्त रामनगर मुसहरी के पास सामने से आती तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उक्त बाइक पर भुआपुर के तीन युवक विकास, गोल्डन और नीरज सवार थे। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

एसके राजीव की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img