DS-SSP की अपील हॉकी मैच के दौरान झारखंड की ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा का सभी करें निर्वाहन

रांची: वूमेंस एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का आगाज 27 अक्टूबर से हो रहा है। राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होने वाले इस चैंपियनशिप को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची और झारखंड की जनता से अपील की है कि झारखंड की अतिथि देवो भवः की परंपरा रही है। इसका निर्वहन करें। ताकि जो मेहमान इस चैंपियनशिप में शामिल होने पहुंचे और इसे देखने पहुंचे,वह झारखंड और रांची की एक अच्छी छवि लेकर यहां से जाएं और इस चैंपियनशिप को वह यादगार के रूप में रखें।

दरअसल इस इंटरनेशनल कंपटीशन में एशिया के 6 देश जिसमें भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया,चीन और थाईलैंड शामिल है। इन सभी देशों की टीम रांची पहुंच रही हैं।

इन हॉकी टीमों में इंडिया और कोरिया की टीम पार्क प्राइम में ठहरेंगी। जबकि जापान और थाईलैंड की चाणक्य बीएनआर और मलेशिया और चीन की रेडिशन ब्लू में ठहरेगी।

हॉकी टीम के खिलाड़ियों के रांची में आने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के बाहर पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है।

साथ ही सभी टीमों को एस्कॉर्ट कर हवाई अड्डे से ठहरने वाले होटल और फिर खेल स्टेडियम तक ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही टीम के कोई खिलाड़ी अगर व्यक्तिगत रूप से कहीं जाते हैं। तो इसकी सूचना तुरंत टेट्रा कंट्रोल और कंट्रोल रूम के पदाधिकारी को देने के निर्देश दिए गए हैं।

इस चैंपियनशिप में विधि व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा दृष्टि से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके को 14 जोन में भी बांटा गया है। जहां पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही जिन होटलों में खिलाड़ी ठहरे हैं। वहां अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहां की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके साथ-साथ स्टेडियम के आसपास के इलाकों में भी पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो।

इसके साथ-साथ एस्टोट्रफ स्टेडियम में खिलाड़ी, वीवीआईपी और दर्शकों के एंट्री और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। गेट नंबर 1 में हॉकी के खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी और ब्रॉडकास्ट की एंट्री होगी। जबकि गेट नंबर 2 से वीवीआईपी और निमंत्रण कार्ड धारी दर्शकों की एंट्री की जाएगी। इस गेट से सिर्फ वीवीआईपी की गाड़ी की ही इंट्री होगी।

वही गेट नंबर 3 से सामान्य दर्शक एंट्री पा सकेंगे।जबकि दर्शकों के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल स्टेडियम और मोराबादी मैदान के बीच के स्थान पर होगी। गेट नंबर 4 से भी सामान्य दर्शक एंट्री करेंगे और उनके गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था आईआईएम भवन और करमटोली तालाब अखाड़ा में होगी।

जबकि स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर गेट नंबर 3 और 4 से दर्शकों का एंट्री बंद कर दिया जाएगा और इच्छुक दर्शन मोरहाबादी मैदान और फुटबॉल स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। जो लोग एलईडी पर मैच देखेंगे। उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था ऑक्सीजन पार्क की ओर मोरहाबादी मैदान में होगी।

इसके साथ साथ सुरक्षा दृष्टि से अग्निशमन दस्ता, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पदाधिकारी, एंबुलेंस की व्यवस्था समेत साफ सफाई के लिए नगर निगम के पदाधिकारियों को भी निर्देश जारी किया गया है।

वही जिले के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और सीईओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था,विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ-साथ पुलिस लाइन रांची को निर्देश दिया गया है कि स्टेडियम के बाहरी भाग में क्यूआरटी को बॉडी प्रोटेक्टर,हेलमेट,कैंसल्ड और अन्य जरूरी सामान के साथ प्रतिनियुक्ति के निर्देश है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img