एमपी और छत्तीसगढ़ में झामुमो भी करेगा इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार

रांची: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का झामुमो भी सहयोग करेगा. इंडिया गठबंधन द्वारा जिस सीट पर डिमांड की जायेंगी, वहां झामुमो के नेता जायेंगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

इसकी रणनीति बन रही है. बताया गया कि शुक्रवार को पहले झामुमो की बैठक होगी. फिर सहयोगी दलों के साथ बैठक होगी. इसके बाद तय होगा कि कहाँ-कहाँ पार्टी सहयोग करेगी गौरतलब है कि एमपी 47 आदिवासी आरक्षित विधानसभा सीट है. जहाँ झामुमो जा सकता है.

वहीं छत्तीसगढ़ में भी 29 आदिवासी आरक्षित विधानसभा सीट है. छत्तीसगढ़ झारखंड का पड़ोसी राज्य भी है. जिसके कारण वहां झामुमो का संगठन भी है. सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन की और से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांग भी की जा रही है. जिस पर बैठक में रणनीति बनेगी.

सीएम जनता के बीच पॉपुलर हैं, तो गठबंधन दल मांग करेंगे ही इस  बाबत पूछे जाने पर झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि जाहिर बात है कि सीएम हेमंत सोरेन देश में एक आदिवासी सीएम के रूप में पॉपुलर नेता है. जनता के बीच उनका प्रभाव भी है.

इंडिया गठबंधन के सहयोगी इसीलिए चाह रहे हैं कि सीएम प्रचार अभियान में शामिल हों. पार्टी डिमांड के अनुरूप कार्यक्रम तय करेगी. सीएम हेमंत सोरेन पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में खासे पॉपुलर है. वहां के

लोग भी चाहते हैं कि हेमंत सोरेन यहां आये लोगों की भावनाओं को देखते हुए संभव है कि वह कुछ खास जगहों में गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में शामिल हो सकते हैं. जमशेदपुर हादसे पर सीएन ने जताया दुख जमशेदपुर हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान हुए ट्रक सदसे में दो लोगों के निधन को दुखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे, जिला प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img