रांची: झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन31 अक्तूबर से शुरू होगा. सत्यापन कार्य दो नवंबर तक चलेगा.
प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए 802 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है. प्रमाण पत्रों की जांच जेएसएससी के कालीनगर चाय बागान नामकुम स्थित कार्यालय में होगी.
पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है.
आयोग ने कहा है कि दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंच जायें. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एक स्व- हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो लेकर आना होगा.
प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा जरूरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में अभ्यर्थिता समाप्त करने पर निर्णय लिया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि प्रयोगशाला सहायक के 690 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा.

