हजारीबागः मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत नैन्सी सहाय (जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त) ने 25-हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे मतदान केंद्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पूर्वी भाग, म०के०सं०-191- राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पश्चिमी भाग, म०के०सं०-192-राजकीय मध्य विद्यालय, नुरा हिन्दी, म०के०सं०-323-राजकीय पशु चिकित्सालय, प०भाग, म०के०सं०-324-राजकीय पशु चिकित्सालय, पू०भाग, म०के०सं०-325-राजकीय पशु चिकित्सालय, उ०भाग, म०के०सं०-326-राजकीय पशु चिकित्सालय, द०भाग एवं म०के०सं०-327-राजकीय पशु चिकित्सालय, मध्य भाग का निरीक्षण किया गया. मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित थे.
Highlights
बीएलओ को दिए कई निर्देश
उपस्थित बीएलओ के द्वारा म०के०सं०-190 में 05, म०के०सं०-191 में 01 एवं म०के०सं०-192 में 01 प्रपत्र-6 और फोटो सुधार के लिए 01 प्रपत्र-8 प्राप्त होने की सूचना दी गई. म०के०सं०-323 में 05, 324 में 05, 325 में 04, 326 में 01 एवं 327 में 07 प्रपत्र-6 प्राप्त होने की सूचना दी गई. डीसी ने सभी बीएलओ को प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को दैनिक आधार पर रजिस्टर में इंट्री करने और ऑनलाइन इंट्री करने के लिए निर्देश दिया. मृत मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही नाम विलोपन की कार्रवाई करने और मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत रंगीन फोटोग्राफ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर बढ़ाया उत्साह
वहीं 30 अक्टूबर को भ्रमण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने और मतदाताओं के घर पर लगाए गए स्टीकर पर द्वितीय भ्रमण की तिथि अंकित करने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को अपने बीएलओ के कार्य में आवश्यक सहयोग के लिए भी निर्देश दिया. डीसी ने मतदान केंद्र संख्या-325 के बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर सभी बीएलओ का उत्साहवर्धन किया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया उपस्थित थी.
रिपोर्टः शशांक शेखर