रांची: रिम्स एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरूवार की सुबह रिम्स के हॉस्टल नम्बर 5 में युवक का आधा जला हुआ शव मिला है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच हत्या के आधार पर कर रही है। गुरूवार की सुबह हॉस्टल के पीछे युवक का जला हुआ शव मिलने के बाद इसकी जानकारी पुलिस काे दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक के जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुशार युवक का शव हॉस्टल की छत पर जला कर हॉस्टल के पीछे फेक दिया गया था।
हॉसटल के छत पर युवक को जलाने के सबुत और पैरों के निशान मिले है। घटना को लेकर अभी तक रिम्स प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं पुलिस ने मामले पर अभी यही कहा है कि मामले पर जांच जारी है जांच के बाद ही इस संबंध मे कुछ कहा जा सकता है।