रांची में आयोजित छात्रों के आंदोलन में शामिल होने हजारीबाग से सैकड़ों छात्रों का जत्था रवाना

झारखंड के प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली का लगा रहे है आरोप

पूर्व निर्धारित आंदोलन जिसमें रांची के मोरहाबादी मैदान से राज भवन तक शांतिपूर्ण मार्च एवं धरना प्रदर्शन को लेकर हजारीबाग

से छात्रों का एक जत्था रांची के लिए रवाना हो गया है ।

छात्रों ने आंदोलन झारखंड में हो रही प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बुलाया है जिसमें छात्रों का कहना

है कि हाल ही में संपन्न हुए नगरपालिका के परीक्षा एवं कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए लैब असिस्टेंट एवं अन्य प्रतियोगिता

परीक्षाओं में खुले आम सेटिंग गेटिंग हुई है.

जिसे लेकर छात्रों ने आज रांची में आंदोलन बुलाया है जो आंदोलन रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान से शुरू होकर

राज भवन तक शांतिपूर्ण तरीके से जाएगी एवं वहां पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस आंदोलन में छात्र नेता के साथ ही साथ जेबीकेएसएस के जयराम महतो भी शामिल होंगे तथा इसे लेकर हजारीबाग से

भी सैकड़ो छात्रों का समूह रांची के लिए रवाना हो गया है ।

रवाना होने से पूर्व न्यूज़ 22 स्कोप से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि वह किसी लाठी चार्ज से नहीं डरते हैं तथा

झारखंड के परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन करने रांची जा रहे हैं.

तथा वह मांग करते हैं कि जितने भी परीक्षाएं जेएसएससी ने हाल ही में कंडक्ट कराई है तथा

जिसमें धांधली का आरोप है उसे कैंसिल करते हुए फेयर तरीके से एग्जाम कराया जाए

Share with family and friends: