छठ पर्व को देखते हुए निगम क्षेत्र में हो सफाई पर विशेष जोर: उपमहापौर

रेवती रमण की रिपोर्ट

पलामू: पलामू मुख्यालय के मेदिनीनगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर मंगल सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह ने नगर आयुक्त को चिट्ठी लिखकर दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए शहर के घाटों और रास्तों की साफ सफाई कराने की मांग की है

अपने पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि छठ एवं दीपावली पूजा इस क्षेत्र का प्रमुख पर्व है तथा दूसरे राज्यों में निवास करने वाले लोग भी इस त्यौहार में अपने घर आते हैं और भक्ति भाव से छठ व्रत करते हैं इसलिए नगर निगम को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे सभी छठ व्रतियों तथा शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो

उनकी मांग में विभिन्न छठ घाटों को साफ-सफाई, प्रमुख चौक चौराहा पर सफाई की व्यवस्था, घाट के सफाई हेतु विशेष टीम गठित करना,छठ घाट पर छठ व्रतियों को योर खो जाने के सुगमता के लिए रास्ता साफ करना विघ्न छठ घाट पर क्लोथ चेंज स्टॉल लगवाना, नगर निगम क्षेत्र में इस अवधि में मांस– मछली अंडा आदी के बिक्री पर रोक लगाना तथा संबंधित कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाना आदि मुख्य रूप से शामिल है

Share with family and friends: