25.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

नक्सली मुठभेड़, घायल जवान को रांची लाने की तैयारी

Chatra- नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन और पुलिस का प्रतिबंधित एमसीसी नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर है.

रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुईयां और सब जोनल मनोहर गंझू दस्ते के साथ

सुरक्षाबलों का यह मुठभेड़ प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में चल रहा है.

सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लगी है, उसे आनन फानन गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया है.

जवान की पहचान चितरंजन के रुप में हुई है, उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है.

राजधानी रांची से हेलीकॉप्टर की मांग की गयी है.

बतलाया जा रहा है कि नक्सलियों के गतिविधि की सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था,

इस सर्च अभियान में थाना प्रभारी विनोद कुमारा भी शामिल हैं.

लातेहार के पेचेगड़ा जंगल में भी मुठभेड़

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पेशरार पंचायत का पेचेगड़ा जंगल में

पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक बंदूक, भारी मात्रा में गोली

और अन्य सामग्री बरामद किया है. पुलिस का सर्च अभियान अभी भी जारी है.

मुठभेड़ के बाद भाग खड़े हुए उग्रवादी

एसपी अंजनी अंजन ने कहा है कि जेजेएमपी के कुछ उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी.

इस सूचना के बाद उग्रवादियों का पीछा किया गया. दोनों ओर से फायरिंग हुई.

लेकिन पुलिस बल को भारी पड़ता देख कर उग्रवादी भाग निकले.

पुलिस अभी भी जंगल में उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है.

आत्मसमर्पण करें या गोली खाने को तैयार रहें नक्सली

.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles