न्यूजीलैंड को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंचा भारत, शमी बने जीत के हीरो

रांची : भारत ने विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही साथ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अब फाइनल में भारत का सामना कल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विजेता टीम के साथ होगी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर किया। इस विशाल स्कोर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक से आया। विराट कोहली ने आज रिकोर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक बनाया।

327 रन पर सिमट गई न्यूजीलैंड की टीम

शमी 22Scope News

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के मिथक को भी तोड़ दिया।

2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने ही भारत को हराकर विश्वकप जीतने के सपने को चूर-चूर कर दिया था। उस हार का बदला आज टीम इंडिया ने ले लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पूरा देश जश्न में डूब गया है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img