पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज से शुरू हो गई है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व की शुरुआत आज नहाय खाए के साथ शुरू हो गई है। साथ ही छठ पर्व को लेकर केले का बाजार हाजीपुर में बहुत गर्म है। दुकानदारों की माने तो 300 से 400 रुपए का केला का खोर मिल रहा है। वहीं हाजीपुर का चिनिया केला बहुत ही नामी है। हाजीपुर का केला दरभंगा और मधुबनी समेत कई जिलों में लोग छठ करने के लिए ले जाते हैं। चिनिया केला का एक विशेष महत्व भी है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट