पटना : चार दिनों तक चलने वाला छठ मां पर आज संपन्न हो गया। राजधानी पटना में तमाम घाटों के घाट के पास पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है। जिला प्रशासन एवं पटना पुलिस की तरफ से की गई थी। वहीं पटना के ट्रैफिक पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई है। चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थे।
आपको बता दें कि कई रूटों को भी डायवर्ट किया गया था और कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन प्रतिबंध था। घाटों पर ज्यादा गाड़ियों की जाम ना लगी इसकी भी ख्याल रखी गई थी। महिला पुलिसकर्मियों ने भी कदम से कदम मिला कर संभाला मोर्चा। पटना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मेहनत रंग लाई और छठ शांतिपूर्ण आज संपन्न हो गया। बताते चलें कि आज सुबह दो बजे से ही पुलिसकर्मी तैनात थे।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट