Report : Jaya Pandey
Latehar : अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
जिले के एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर के पास अवैध
तरीके बड़े पैमाने पर अवैध शराब की फैक्ट्री का कारोबार चल रहा है ।

सूचना के बाद लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रहे
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा पड़ी और भरी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया।
वही इस कारोबार में संलिप्त मनीष कुमार गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में जप्त अवैध शराब जिसका रेपर रॉयल स्टैग का 240 बोतल , 35 लीटर स्पीड ,
रॉयल स्टैग का भारी मात्रा में रेपर , 35 लीटर का 15 जरकिन,मोटरसाइकिल समेत अवैध शराब बनाने
वाले उपकरण भी बरामद किया गया है ।
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वही पूरे मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बड़े पैमाने
पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है ।
सालों से चला रहा था अवैध फैक्ट्री आया पुलिस की गिरफ्त में
सूचना आधार पर पुलिस की टीम गठित कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
इसमें अवैध शराब के कारोबार करने वाले मनीष कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार मनोज पिछले कई माह से पुलिस को चकमा देकर अवैध शराब की फैक्ट्री चला रहा था ।
पुलिस ने फैक्ट्री ध्वस्त करते हुवे संलिप्त कारोबारी को गिरफ्तार किया है साथ ही भरी मात्रा में
अवैध शराब भी जप्त किया गया है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
Highlights