पलामू: पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ पर एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लिया। एक का शव रजवाडीह में पड़ा हुआ है जबकि भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि ट्रक दूसरे शव को घसीटते हुए 1 किमी दूर जमुने ले गई ।
मृत व्यक्तियों की पहचान नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड के धनगांव निवासी संजू गिरी और रविंद्र गिरी के रूप में पहचान की जा रही है दोनों सगे भाई थे तथा स्थानीय कचहरी में स्टांप वेंडर और एक ताईद का काम करते थे।
बताते चले कि नशे में धुत्त ट्रक द्वारा करीब 4 गाड़ियों को निशाना बनाया गया सूत्रों से पता चला है की गाड़ी को स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा बैरिया के नजदीक ओवरटेक करके पकड़ा गया है।
रेवती रमण की रिपोर्ट