दूसरे दिन भी जारी रहा डाटा एंट्री ऑपरेटर का धरना

नवादा : बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा जोष-जुनून के साथ सभी कर्मी सेवा समायोजन हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। एकल मांग को लेकर समाहरणालय नवादा के रैन वसेरा के पास शांतिपूर्ण धराना प्रदर्शन किया गया। यह धरणा सभी विभाग के टाडा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें समाहरणालय के संवर्ग के सभी विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ ऑफिस, जिला जनसंपर्क कार्यालय, ट्रेजरी, सेल टैक्स, योजना, निर्वाचन, डायट, चेक पोस्ट, सभी प्रखंड और सभी अंचल ऑफिस के कार्य बाधित हुए।

गौरतलब हो कि बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वाराएक मांग विभागी सेवा समायोजन हेतु पांच नवंबर को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एकदिवसीय धरना करने के पश्चात छह नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध का प्रदर्शन किया गया था। बेल्ट्राॅन कमियों का मांग सेवा समायोजन है।

बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ नवादा के सचिव ने कहा कि कल तक यदि सरकार एकल मांग ‘सेवा समायोजन’ पर सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर अनिश्चित हड़ताल पर को जाने के लिए बाध्य हो जाएगा। उन्होंने एक स्वर में विभिन्न तरह के नारे लगाए। आवाज दो हम एक हैं, जोड़ जुर्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, इंकलाब जिंदाबाद, अभी तो ये अंगराई है बाकी पूरी लड़ाई है। एकता मंच ने ठाना है सेवा समायोजन पाना है, बोल मेरे भाई सेवा समायोजन, बोल मेरी बहना सेवा समायोजन आदि। आज की इस धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्षा रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाष, गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनिश कुमार अंकेश कुमार और अर्चना कुमारी के साथ अन्य ऑपरेटर उपस्थित थे।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: