पश्चिम चंपारण : सिकटा राजकीय जनता हाई स्कूल में आज 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल के तत्वाधान में सीमावर्ती गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम का 15 दिवसीय मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण विकास कुमार (कमांडेंट) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुमार के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण से बहुआयामी परिणाम मिलेंगे। बच्चों के अंदर स्किल डेवलप होगी। जिसका लाभ आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। इस प्रशिक्षण को सीखाने के लिए एक ट्रेनर की नियुक्ति की गई है जो कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 15 दिनों के पश्चात एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया। सबको एक-एक ट्रेनर किट उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मोबाइल मरम्मत से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार के टूल किट मिले। इस कार्यक्रम में सिकटा प्रखंड प्रमुख उत्कर्ष उर्फ मनी श्रीवास्तव, राजन चौरसिया, मंटू सराफ, मदन मोहन भट्ट और उत्तम कुमार घोष (सहायक कमांडेंट) आदि मौजूद थे।
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


